Advertisement

मनोरंजन

करण जौहर से पहले आलिया भट्ट ने शेयर कीं रूही और यश की तस्वीरें

aajtak.in
  • 20 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST
  • 1/6

दिवाली का सेलिब्रेशन इस साल वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए काफी खास रहा. उनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर को पांच साल जो पूरे हो गए. मगर इससे भी ज्यादा खास रही वो तस्वीर जो आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

  • 2/6

इसमें वो, वरुण, सिद्धार्थ और करण जौहर के साथ उनके बच्चों रूही और यश में नजर आ रहे हैं.

  • 3/6


हालांकि बताया जाता है कि करण ने अपने दोनों बच्चों को दुनिया के सामने फॉर्मली लाने के लिए एक खास प्लान बनाया हुआ है. नेहा धूपिया के शो नो फिल्टर नेहा में उन्होंने कहा था कि वो तैमूर के बर्थडे पर उन दोनों को सबके सामने लाएंगे.

Advertisement
  • 4/6


मगर आलिया में शायद इतना सब्र नहीं था और वैसे आलिया भी तो करण को पापा ही मानती हैं, तो उन्होंने अपने भाई बहन  रूही और यश को अपने अंदाज में सबके सामने पेश कर दिया.

  • 5/6



दिवाली की शाम को आलिया ने यश और रूही के साथ वाली तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

  • 6/6


इससे पहले करण ने रक्षाबंधन पर दोनों बच्चों की तस्वीरें शेयर की थीं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement