Advertisement

मनोरंजन

पूजा बेदी के तलाक पर क्या सोचती है बेटी, कैसा है सौतेली मां संग रिश्ता

aajtak.in
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • 1/7

अलाया फर्नीचरवाला बॉलीवुड में तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी डेब्यू फिल्म जवानी जानेमन 31 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में सैफ अली खान और तब्बू अहम रोल में हैं. अलाया इन दिनों फिल्म प्रमोशन में बिजी हैं. अब एक इंटरव्यू में अलाया ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत की.

  • 2/7

अलाया ने अपने पेरेंट्स के तलाक पर बात करते हुए कहा- 'उस वक्त मैं सिर्फ 5 साल की थी. और इस सब के बारे में मुझे कुछ खास याद नहीं है. उसके बाद का तो याद है.'

  • 3/7

'मेरा बचपन बहुत खुशी में गुजरा. मेरी मां और पापा के आज भी अच्छे संबंध हैं. उन दोनों ने कभी भी मुझे ये एहसास नहीं होने दिया कि कुछ दुखद हुआ है. ये सिर्फ तलाक था और ठीक है.'

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि अलाया पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला की बेटी हैं. दोनों की शादी 1994 में हुई थी और दोनों 2003 में अलग हो गए थे.

  • 5/7

आगे अलाया ने कहा- 'अब मेरे पापा ने दूसरी शादी कर ली है. मेरा एक भाई है, जिसका नाम है Zan. Zan को मैं बहुत प्यार करती हूं. लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं अपनी सौतेली मां के साथ कैसी हूं? तो बता दूं मैं उन्हें पसंद करती हूं.

  • 6/7

इसी के साथ अलाया ने अपनी मां की दूसरी शादी के बारे में बात की. अलाया ने कहा- 'Maneck Contractor (पूजा बेदी के मंगेतर) संग मेरा अच्छा रिलेशन है. वो बहुत अच्छे हैं. हैप्पी पीपल, तो मैं उन सभी के संग काफी खुश रहती हूं.'



Advertisement
  • 7/7

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement