बॉलीवुड एक्टर और 70 के दशक के सुपरस्टार विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता से अलग हटकर अपनी छवि बनाई है. वे हमेशा से अपने शालीन स्वभाव की वजह से लोगों के चहेते रहे हैं. 28 मार्च, 1975 को जन्में अक्षय खन्ना अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं.
अपने करियर के दौरान अक्षय ने कई सारी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम किया. रोमांस किया. पूजा बत्रा, ट्विंकल खन्ना, रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी जैसी एक्ट्रेस के साथ अक्षय खन्ना का नाम जुड़ा.
मगर उन्होंने किसी के साथ अपने रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाया. वे हमेशा से एक सादा जीवन जीने वाले शख्स रहे हैं मगर शादी के मामले में उनके विचार दूसरों से काफी भिन्न हैं.
जब उनसे पूछा गया कि इतने सारे रिलेशनशिप्स के बाद भी आपने शादी क्यों नहीं की. तो एक्टर ने खुद इसका बड़ा ही रोचक जवाब दिया था.
एक्टर ने शादी के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें शादी पर कम विश्वास है. शादी की जगह वे लिव इन में ज्यादा यकीन रखते हैं.
अक्षय खन्ना को ऐसा लगता है कि अगर दो लोग एक साथ रह रहे हैं तो इसके लिए उन्हें डॉक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होनी चाहिए.
एक्टर ने दिल चाहता है फिल्म में अपने से उम्र से बड़ी एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया के साथ रोमांस किया था. फिल्म में उनकी एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी और अक्षय को फिल्म के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था.