आज यानी 9 मार्च को आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मुंबई में है. शादी के लिए एंटीलिया और जियो वर्ल्ड सेंटर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. देश के जाने माने कारोबारी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे की शादी से पहले सोशल मीडिया के तमाम फैन पेज पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
बता दें कि आज 3.30 बजे आकाश की बारात जियो वर्ल्ड सेंटर के लिए निकलेगी. शादी में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं.
गुरुवार को मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. ग्रैंड सेरेमनी के फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में श्लोका अपनी मोना मेहता के साथ डांस करती हुई नजर आ रही है.