बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा लाइमलाइट से दूर रहने वाले सेलेब्स में से एक हैं. वो पर्दे के पीछे रहकर अपना काम करते हैं लेकिन उनके काम में वो करिश्मा होता है कि उसका असर पहले सिल्वर स्क्रीन पर और फिर बॉक्स ऑफिस नंबर्स पर साफ नजर आता है. 21 मई 1971 को जन्मे यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा गुरुवार को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपने करियर में आदित्य ने ढेरों ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि आदित्य ने बॉलीवुड को कई सुपरस्टार्स दिए हैं. वो स्टार्स जिनके लिए आज करोड़ों लोग दीवाने हैं, उन्हें आदित्य ने ही लॉन्च किया था.
सिर्फ सितारों की ही बात क्यों की जाए? पर्दे के पीछे के जादूगरों की बात करें तो कम ही लोग इस बात से वाकिफ हैं कि आदित्य चोपड़ा ही वो शख्स हैं जो जिन्होंने अपने कजिन ब्रदर करण जौहर को सिनेमा जगत में बतौर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर काम करने के लिए प्रेरित किया था.
यानि ये माना जा सकता है कि धर्मा प्रोडक्शन की जो दमदार फिल्में आज हम देख पाते हैं उसमें कुछ हद तक हाथ आदित्य चोपड़ा का भी रहा है. आदित्य की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी दो शादियां हुईं. पहली पायल खन्ना के साथ और दूसरी रानी मुखर्जी के साथ. कहने वाले तो ये भी कहते हैं कि रानी की ही वजह से आदित्य की पहली शादी टूटी थी.
बहरहाल, आदित्य चोपड़ा के बर्थडे पर आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन सितारों के बारे में जिन्हें जमीन से उठाकर फलक पर बिठाने में असल हाथ बॉलीवुड के इस किंगमेकर का रहा है.
अनुष्का शर्मा-
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी, क्लीन स्लेट फिल्म्स की प्रोड्यूसर और एक कामयाब अदाकारा के तौर पर जानी जाती हैं. लेकिन क्या आप इस बात से वाकिफ हैं कि साल 2008 में फिल्म 'रब से बना दी जोड़ी' के निर्देशक आदित्य चोपड़ा ही थे. आदित्य ने ही अनुष्का को शाहरुख के अपोजिट लॉन्च किया था जिसके बाद वो कामयाबी की ऊंचाइयां छूती चली गईं.
रणवीर सिंह-
बॉलीवुड में बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में दे रहे रणवीर सिंह को भी आदित्य चोपड़ा ने ही लॉन्च किया था. बैंड बाजा बारात रणवीर की डेब्यू फिल्म थी और क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के प्रोड्यूसर कौन थे? जी हां, आदित्य चोपड़ा ने इस फिल्म का प्रोडक्शन किया था.
अर्जुन कपूर-
बोनी कपूर के बेटे अर्जुन कपूर आज एक मशहूर नाम हैं. अर्जुन ने फिल्म इश्कजादे से डेब्यू किया था जो जबरदस्त हिट थी. लेकिन क्या आपको मालूम है कि इश्कजादे की कहानी आदित्य चोपड़ा ने लिखी थी और वही इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे.
भूमि पेडनेकर-
जाहिर है कि भूमि ने फिल्म दम लगा के हईशा के लिए अपना काफी वजन बढ़ाया था और इसकी वजह से वह काफी चर्चा में भी रहीं. लेकिन इस फिल्म ने उन्हें लॉन्च करने वाले भी आदित्य चोपड़ा ही थे.
इतना ही नहीं वाणी कपूर, साकिब सलीम और परिणीति चोपड़ाको भी आदित्य ही इंडस्ट्री में लाए. जाहिर है कि आदित्य पर्दे के पीछे रहकर काम करने वाले वो किंगमेकर हैं जिन्होंने कईयों को स्टार बनाया है.