Advertisement

मनोरंजन

जब अपनी फिल्मों की हीरो बनीं विद्या बालन, निभाए कभी न भूलने वाले दमदार रोल

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • 1/10

विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म शकुंतला देवी 31 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इस मूवी में विद्या एक बार फिर से जबरदस्त भूमिका में दिखेंगी. वे ह्यूमन कंप्यूटर कहलाई गईं शकुंतला देवी का रोल अदा करेंगी. वैसे ये पहली बार नहीं है जब विद्या को दमदार रोल्स में देखा जाएगा. कई वुमन सेंट्रिक फिल्में ऐसी भी रहीं जिन्हें विद्या ने अपने दम पर फिल्म हिट करवाया. जानते हैं विद्या के बेस्ट रोल्स के बारे में.

  • 2/10

फिल्म परिणीति से विद्या ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से विद्या बॉलीवुड में छा गई थीं. ललिता के किरदार में विद्या को फैंस ने बेहद पसंद किया. ललिता के रोल में विद्या की संजीदा अदाकारी ने दर्शकों को इंप्रेस किया.

  • 3/10


अपने करियर में विद्या बालन ने कई तरह के रोल्स किए. उनके किरदारों में अलग-अलग शेड्स देखने को मिले. ऐसा ही एक रोल विद्या का फिल्म भूल भुलैया में दिखा. अवनी के रोल में दिखी सीधी-सादी विद्या जब मंजूलिका के किरदार में आईं तो उन्होंने लोगों को अपने टैलेंट से सरप्राइज कर दिया. विद्या का मंजूलिका रोल दर्शकों के बीच आज भी पसंद किया जाता है.

Advertisement
  • 4/10


इश्किया में विद्या बालन के अपोजिट नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई की थी. क्रिटिक्स ने विद्या की एक्टिंग को काफी सराहा था. मूवी में विद्या ने अपने से उम्र में बड़े नसीरुद्दीन संग रोमांस किया था.

  • 5/10

वूमन सेंट्रिक फिल्म कहानी के लिए विद्या को कई सारे अवॉर्ड्स मिले थे. कहानी में दिखाया गया था कि कैसे एक प्रेग्नेंट महिला अपने पति की तलाश में इधर उधर भटकती है. क्रिटिक्स ने मूवी की तारीफ की थी और विद्या की एक्टिंग को उम्दा बताया था. अपने दम पर विद्या ने इस मूवी को सक्सेफुल बनाया था.

  • 6/10

पा में विद्या बालन ने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था. मूवी में विद्या का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग था. वो अपने 12 साल के बच्चे जो प्रोगेरिया नामक बीमारी से ग्रसित होता है, उसे अकेले पालती है. पा में अपनी पावरफुल एक्टिंग के लिए विद्या ने कई अवॉर्ड्स जीते.

Advertisement
  • 7/10

2011 में आई फिल्म डर्टी पिक्चर को विद्या के करियर की सबसे बेहतरीन मूवी में शुमार किया जाता है. ये फिल्म विद्या के करियर में बड़ा टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई. विद्या को उनकी दमदार अदाकारी के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. विद्या का बोल्ड अंदाज, उम्दा अदाकारी के फैंस कायल हो गए थे.

  • 8/10

पीरियड ड्रामा मूवी बेगम जान में विद्या बालन कोठा चलाती हैं. फिल्म में विद्या ने एक बार फिर अपनी दमदार अदाकारी का नमूना पेश किया था. बेगम जान में दिखाया गया कि मर्दों की दुनिया में औरतों को अपने दम पर जीना और मरना दोनों ही आता है. विद्या की ये मूवी बंगाली हिट फिल्म राजकहिनी की हिंदी रीमेक थी.

  • 9/10


तुम्हारी सुलु में विद्या बालन ने एक हाउसवाइफ का रोल अदा किया था. जिसे जिंदगी में कुछ हासिल करना होता है. बाद में वे रेडियो जॉकी बनती है, जो लेट नाइट रिलेशनशिप को लेकर सलाह देती हैं. मूवी ने अच्छा बिजनेस किया था.

Advertisement
  • 10/10


अब शकुंतला देवी में विद्या एक बार फिर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने को तैयार हैं. विद्या की ये मूवी जीनियस मैथमैटिशियन शकुंतला देवी पर बेस्ड है. मूवी के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. विद्या के फैंस उनकी एक और दमदार परफॉर्मेंस देखने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement