Advertisement

मनोरंजन

ऐसी थी नवाज की मिस लवली की पहली फिल्म, 157 Scenes पर आपत्ति

aajtak.in
  • 25 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST
  • 1/10

मिस लवली से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस निहारिका सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं. नवाजुद्दीन सिद्दीकी की किताब में के अफेयर को लेकर हुए खुलासे की वजह से वह चर्चा में हैं.मिस लवली उनकी डेब्यू फिल्म थी. 2009 में बननी शुरू हुई  फिल्म में उन्होंने बी ग्रेड एक्ट्रेस का रोल किया था. अपने बोल्ड अंदाज से खूब चर्चा बटोरी थीं. नवाज के मुताबिक इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनका और निहारिका का रिलेशन परवान चढ़ा था. हालांकि निहारिका ने अफेयर के ऐसे दावों को खारिज किया है और इसे किताब बेचने का स्टंट करार दिया है.

  • 2/10

मिस लवली की ड्रामा फिल्म है, जिसे अशीम अहलूवालिया ने डायरेक्ट किया था. इसमें मुंबई की सी-ग्रेड इंडस्ट्री में पनप रहे क्राइम को दर्शाया गया है. इसमें निहारिका के अपोजिट नवाजुद्दीन सिद्दीकी थे. बता दें, बतौर लीड एक्टर यह नवाज की भी पहली फिल्म थी. इस फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का नेशनल अवॉर्ड मिला था.

  • 3/10

मिस लवली को कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में वाहवाही मिली और क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी सराहा. लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थी. फिल्म की कहानी दो भाइयों (विक्की दुग्गल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी) के इर्द-गिर्द घूमती हैं. जो कि सी ग्रेड फिल्में बनाते हैं. दोनों भाई फिल्में बनाते और बेचते हैं. इसी दौरान नवाजुद्दीन की मुलाकात फिल्मों में काम तलाश रही निहारिका यानि पिंकी से होती है.

Advertisement
  • 4/10

फिल्म के बोल्ड कंटेंट और अभद्र भाषा पर सेंसर ने आपत्ति जताई थी. पहले बोर्ड ने इसमें 157 कट लगाने का प्रस्ताव रखा था. लेकिन बाद में इसे सेंसर बोर्ड ने 4 कट लगाने के बाद A सर्टिफिकेट के साथ पास किया था.

  • 5/10

निहारिका की फिल्म मिस लवली की 2012 में कान फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग हुई थी. 17 साल की उम्र में निहारिका ने मॉडलिंग की शुरूआत की थी. उन्होंने दिल्ली के SRCC कॉलेज से बी. कॉम ऑनर्स किया है. लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ कि कॉमर्स उनके इंटरेस्ट का सब्जेक्ट नहीं है. उन्होंने कॉलेज छोड़कर 2003 में मायानगरी मुंबई का रुख किया. इस खूबसूरत एक्ट्रेस ने 2005 का फेमिना मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीता है.

  • 6/10

वह कई टीवी विज्ञापनों, म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी हैं. उन्होंने रियलिटी शो बनूंगी मैं मिस इंडिया को होस्ट किया है. 2006 में उन्होंने राज कंवर के साथ 10 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. हालांकि ये फिल्में कभी बनी नहीं. इसके बाद 2012 में उन्होंने मिस लवली से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इसके अलावा वह फिल्म ए न्यू लव इस्टोरी, अनवर का अजीब किस्सा में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
  • 7/10

मिस लवली में निहारिका ने पिंकी का किरदार निभाया था. फिल्म में अपनी अदायकी के लिए उन्होंने क्रिटिक्स और दर्शकों की वाहवाही लूटी. इसके लिए उन्हें 2015 के IBN लाइव मूवी अवॉर्ड्स में बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड मिला.

  • 8/10


इन दिनों निहारिका नवाजुद्दीन की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल, नवाजुद्दीन ने अपने जीवन पर आधारित किताब में अपने और निहारिका के रिलेशन की बात कही है. इसके बाद निहारिका ने नवाज की तमाम बातों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि किताब बेचने के लिए उनके बारे में अश्लील बातें की गईं.

  • 9/10

निहारिका संग अपने रिश्ते पर नवाजुद्दीन ने लिखा- निहारिका बुद्धिमान लड़की थी. वो मेरे स्ट्रगल को समझती थी. वो चाहती थी कि हम दूसरे कपल्स की तरह प्यारी-प्यारी बातें करें. लेकिन मेरा लक्ष्य सिर्फ उनके साथ फिजिकल होना था. वो यह समझ गई थीं. उन्होंने मेरे साथ सारे रिश्ते खत्म कर लिए.

Advertisement
  • 10/10

हालांकि खबरें यह भी कि निहारिका के साथ अपने रिलेशन का खुलासा करने से पहले नवाज ने निहारिका से बात तक नहीं की. नवाजुद्दीन के इन खुलासों से निहारिका काफी अपसेट हैं. उन्होंने कहा कि नवाज अपनी किताब बेचने के लिए महिला का शोषण और अपमान करने के लिए भी तैयार हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement