देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद कई शोज के नए एपिसोड टेलीकास्ट होना शुरू हो गए हैं. सुपरनैचुरल शो नागिन 4 के लवर्स पिछले 3 महीनों से नए एपिसोड्स का इंतजार कर रहे हैं. अब ये इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है.
निया ने ब्राइडल लुक में अपनी खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर ये जानकारी दी है. ये तस्वीरें नागिन 4 के शूट के दौरान की है. पिंक एंड क्रीम कलर के लहंगे में निया बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
निया ने ये स्टनिंग तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- अगर मैं कभी शादी करने के लिए राजी हुई तो सिर्फ इसलिए कि इतना सारा ड्रेसअप होने को मिलता है. या फिर शायद मैं किसी से बेइंतहा प्यार करूंगी कि शादी का फैसला लूंगी.
अपने इसी कैप्शन में निया ने बताया कि नागिन 4, 18 जुलाई से टेलीकास्ट होगा. नागिन 4 को अब तय वक्त से पहले खत्म किया जा रहा है. शो का क्लाइमेक्स शूट कर इसे खत्म कर दिया जाएगा.
पिछले दिनों नागिन 4 का नया प्रोमो रिलीज हुआ था. जिसमें बताया गया था कि जल्द ही लाल टेकड़ी मंदिर का राज खुलने वाला है. मालूम हो, नागिन 4 में लाल टेकड़ी मंदिर के इस राज के लिए अब तक कई जानें जा चुकी हैं.
निया शर्मा ने पहली बार स्क्रीन पर नागिन का रोल किया. उन्हें इस रोल में काफी पसंद भी किया गया. अब लॉकडाउन की वजह से इस शो को जल्दी ही अंतिम मोड़ पर पहुंचाया जा रहा है.
एकता कपूर ने शो के बंद होने की जानकारी दी थी. साथ ही ये भी बताया था कि नागिन 4 का क्लाइमैक्स धमाकेदार होगा. नागिन 4 टीआरपी रेटिंग में टॉप-5 शोज में शुमार रहा.
लॉकडाउन खुलने के बाद नागिन के सेट पर नजर आईं रश्मि देसाई. रश्मि ने लॉकडाउन लगने से कुछ समय पहले ही शो में एंट्री की थी. उनका किरदार काफी जबरदस्त और बड़ा होने वाला था. लेकिन अब क्लाइमैक्स से पहले रश्मि का रोल खत्म कर दिया जाएगा.