मार्शल ऑफ इंडियन एयरफोर्स अर्जन सिंह भारतीय एयरफोर्स के इतिहास में पहले प्रमुख थे, जिन्होंने पहली बार देश के किसी युद्ध में एयरफोर्स का नेतृत्व किया. 1 अगस्त 1964 को जन्मे अर्जन सिंह का 16 सितंबर को निधन हो गया. बॉलीवुड ने एयरफोर्स और पायलट की जिंदगी पर कई फिल्में बनाई हैं. अगर लोगों को एयरफोर्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, तो वो ये फिल्में देखकर अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं.
विजेता (1982)- फिल्म में दिखाया गया था कि इंडियन एयर फोर्स कैसे काम करता है और पायलट की क्या जिंदगी होती है. इसमें एयरक्राफ्ट्स की लड़ाई के बेहतरीन सीन्स भी दिखाए गए थे. फिल्म के हीरो अंगद (कुणाल कपूर) को 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय MiG-21 उड़ाते हुए दिखाया गया था.
रंग दे बसंती (2005)- फिल्म में इंडियन एयर फोर्स का अलग ही चेहरा दिखाया गया था. फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौड़ (आर माधवन) लाखों लोगों की जिंदगी बचाने के लिए अपनी जिंदगी दे देते हैं. फिल्म में रक्षा मंत्री को भ्रष्ट दिखाया गया है, जो अपने फायदे के लिए सस्ता और अवैध MiG-21 एयरक्राफ्ट खरीदता है.
अग्निपंख (2004)- यह एक रोमांटिक फिल्म थी. फिल्म में युद्ध भी साथ चलती है. फिल्म में हवाई युद्ध भी दिखाया गया है, लेकिन वो इतना आकर्षक नहीं है.
हिंदुस्तान की कसम (1973)- फिल्म में एयरफोर्स के काम को डॉक्यूमेंट्री जैसा दिखाया गया है. 1971 के भारत-पाक युद्ध में एयरफोर्स ने जो भूमिक निभाई थी, फिल्म उसको डिटेल में दिखाता है. फिल्म को बॉलीवुड के बेहतरीन वॉर फिल्मों में से एक माना जाता है.
मौसम (2011)- फिल्म तो रामांटिक थी, लेकिन शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म में इंडियन एयरफोर्स और हवाई युद्ध को भी दिखाया गया था.