Advertisement

मनोरंजन

B'day गर्ल करीना की ये 20 बातें जानकर उनके फैंस रह जाएंगे हैरान

aajtak.in
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST
  • 1/18

करीना कपूर आज 37 साल की हो गई हैं. जानते हैं उनके बारे में 20 ऐसी बातें, जो लोगों को शायद ही पता हो.
करीना कपूर ने हार्वड से माइक्रोकंप्यूटर्स में 3 महीने का कोर्स किया हुआ है.

  • 2/18

करीना की फेवरेट 'मूवी द ब्रिजेज ऑफ मैडिसन कंट्री', 'टाइटैनिक', 'कयामत से कयामत तक', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'प्रेम रोग' है.

  • 3/18

'फिदा' करीना की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था.

Advertisement
  • 4/18

करीना को योग बहुत पसंद है. वो रोज योग करती हैं.

  • 5/18

करीना ने फिल्म 'देव' में गाना भी गाया था.

  • 6/18

करीना के बेस्ट फ्रेंड्स अमृता अरोड़ा, ईशा देओल, कोंकणा सेन शर्मा और तुषार कपूर हैं.

Advertisement
  • 7/18

करीना को गुरिंदर चड्ढ़ा की फिल्म 'प्राइड एंड प्रीजूडिस' ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था. बाद में यह रोल ऐश्वर्या राय ने किया था.

  • 8/18

करीना ने संजय लीला भंसाली की 'देवदास' में पारो के रोल के लिए ऑडिसन दिया था. यह रोल भी बाद में ऐश्वर्या को मिला.

  • 9/18

करीना और शाहिद कपूर का एमएमएस स्कैंडल वायरल हो चुका है.

Advertisement
  • 10/18

करीना एक लेखिका भी हैं. उन्होंने 'करीना कपूर: द स्टाइल डायरी ऑफ ए बॉलीवुड डीवा' लिखा है.

  • 11/18

 करीना ने 5 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता है.

  • 12/18

करीना को ब्राउनीज बहुत अच्छा बनाना आता है.

  • 13/18

एक रिएलिटी शो के सिलसिले में करीना 2005 में राजस्थान के भारतीय जवानों से मिलने गई थीं.

  • 14/18

फिल्म 'अशोका' के लिए उन्होंने तलवारबाजी की ट्रेनिंग भी ली थी.

  • 15/18

 करीना शाकाहारी हैं.

  • 16/18

करीना ने पहला स्पेशल अपीयरेंस सॉन्ग 'इट्स रॉकिंग' में दिया था.

  • 17/18

उन्होंने 'सीआइडी' और 'पुनर्विवाह' जैसे शोज में गेस्ट अपीयरेंस भी दिया है.

  • 18/18

करीना को खाना बहुत पसंद है. वो कहती हैं कि मैं पक्का कपूर हूं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement