Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस-11 की 10 गंदी बात, कभी नहीं करना चाहेंगे याद

वन्‍दना यादव
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • 1/10

बिग बॉस 11 के सीजन में काफी चीजें ऐसी हुईं जिनसे फैंस मुस्कुराए तो कुछ बातें ऐसी हुईं जिन्हें शायद कंटेस्टेंट भी याद करना जरूरी न समझें. घर में एक साथ एंट्री लेने वाले विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे ने घर में अपनी पर्सनल बातों को मुद्दा बनाया और एक टाइम ऐसा आया जब बात गाली गलौच तक आई. इनकी ये लड़ाई शायद ही कोई याद रखना चाहेगा. 

  • 2/10

प्रियांक शर्मा और सपना चौधरी ने अर्शी खान के बारे में बातें बनाई. गोवा से पुणे तक की बातें करके अर्शी की सेल्फ रिस्पेक्ट को भी हर्ट किया. 

  • 3/10

मामला इतना बढ़ा कि अर्शी के मैनेजर ने सपना और प्रियांक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी की थी.

Advertisement
  • 4/10

शिल्पा शिंदे और हिना खान की शो में कभी नहीं पटी और मामला यहां तक पहुंचा कि हिना खान ने शिल्पा को मोटी-भैंस बोलने के बाद कार्ल गर्ल भी बोल दिया.

  • 5/10

बिग बॉस के घर में गैंगस्टर के दामाद बनकर एंट्री लेने वाले जुबैर खान ने सलमान खान के ऊपर गलत भाषा में बात करने और धमकी देने का आरोप लगाया था. जबकि जुबैर की बात करें तो घर में वो खुद सबसे बहुत ही गंदी भाषा बात करते थे.

  • 6/10

शो में कई बार बॉडी शेमिंग और कंटेस्टेंट ने आपस में ही कई लोगों का मजाक बनाया. खुद होस्ट सलमान भी इससे नहीं चूके और वो ढिंचैक पूजा का मजाक उड़ाते दिखे.

Advertisement
  • 7/10

बंदगी-पुनीश का प्यार पूरे घर में और बाहर भी खबरों में रहा लेकिन सबसे हैरान करने वाली बात ये थी कि बंदगी ने अपने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा किया कि वो उसे किसी और के साथ भी शेयर करना चाह रहे थे. इस वजह से उनका रिश्ता टूटा. वहीं दूसरी तरफ बंदगी की हरकतें देखकर उनके पापा की तबियत खराब हो गई थी.

  • 8/10

आकाश ददलानी ने लुसिंडा के साथ बदतमीजी की थी और दूसरी तरफ शिल्पा के साथ भी जबरदस्ती किस करने कोशिश की थी. ये शो में हुई सबसे गंदी बात थी.

  • 9/10

खुद को अच्छा दोस्त बताने वाले प्रियांक शर्मा और बेनाफ्शाह सूनावाला ने शो जीतने की प्लानिंग में झूठा अफेयर भी प्लान किया था. लेकिन घर से बाहर जाने के बाद बेनाफ्शाह ने प्रियांक को अपने भाई जैसा बताया था.

Advertisement
  • 10/10

आकाश ददलानी और प्रियांक की लड़ाई इसके अलावा टास्क के दौरान पुनीश और विकास की हाथापाई भी शो में अच्छी बात नहीं थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement