बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने जून 2024 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की थी. इस जोड़ी की अचानक हुई शादी के बाद सोशल मीडिया पर जोरदार पब्लिक डिबेट शुरू हो गई थी. बॉलीवुड में एक दूसरे धर्म में शादी आज भी लोगों में नाराजगी लेकर आती है, और सोनाक्षी की शादी के वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ था.
लेकिन अब सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि उनका प्यार सारी निगेटिविटी पर हावी हो गया है. ईटाइम्स संग बातचीत में सोनाक्षी ने शेयर किया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी कितनी खूबसूरती से सेटल हो गई है और पब्लिक की सोच पूरी तरह बदल गई है.
उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से मानती हूं कि प्यार हमेशा जीतता है, चाहे कुछ भी हो. लोग कितनी भी नफरत फेंकें, लेकिन जहां प्यार है… जहां प्यार है, वहां प्यार है, और वो हमेशा जीतेगा, मैं हमेशा यही मानती हूं. लोग कह रहे थे, ओह, तुम इतनी बहादुर हो कि दिल की सुनकर उससे शादी कर ली.'
लेकिन एक्ट्रेस के लिए जहीर इकबाल को चुनना कोई साहसी बयान नहीं था. ये उनकी जिंदगी का सबसे स्वाभाविक फैसला था. उन्होंने समझाया, 'नहीं, मैंने बस उस शख्स से शादी की जिससे मैं प्यार करती हूं. और सचमुच, मैं ऐसा करने वाली पहली महिला नहीं हूं, और आखिरी भी नहीं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनकी शादी कुछ 'साबित' करने की प्लान की हुई कोशिश नहीं थी. एक्ट्रेस ने कहा, 'आप जानते हैं, मुझे लगता है कि ये कुछ ऐसा नहीं था जो हमने जानबूझकर किया हो, या कुछ भी. ये बस हो गया. शादी के तुरंत बाद स्विच हो गया. मुझे लगता है कि लोगों ने इतना प्यार देखा, इतनी सच्चाई, इतना… आप जानते हैं, हर चीज में इतना मेरिट, कि सारा शोर खुद-ब-खुद फीका पड़ गया.'
गंभीर ट्रोलिंग से लेकर सोशल मीडिया पर सपोर्ट तक, सोनाक्षी और जहीर को लेकर लोगों की सोच में बहुत बड़ा बदलाव आया है. अब ये जोड़ी अफवाहों को ह्यूमर के साथ लेती है. हाल ही में एक दीवाली बैश में पैप्स के लिए पोज देते हुए जहीर ने सोनाक्षी के पेट को सहलाया था. ये एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी को लेकर उड़ रही अफवाहों का मजाक था. वो क्लिप तुरंत वायरल हो गई थी.
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के बाद वजन बढ़ने की बातों को भी हंसकर टाल दिया. उन्होंने कहा, 'लोग बस हल्ला मचा रहे हैं. लेकिन मैं डेढ़ साल पहले शादी कर चुकी हूं. मैं सचमुच अपनी जिंदगी एन्जॉय कर रही हूं. ये एक सिद्ध स्टडी है कि महिलाएं… कपल्स शादी के पहले साल में वजन बढ़ाते हैं और यही पता चलता है कि ये खुशहाल शादी है.'
इसी इंटरव्यू में सोनाक्षी सिन्हा ने ये भी बताया कि वो अपनी उदासी से लड़ने के लिए पेंटिंग किया करती थीं, जो जहीर इकबाल से मिलने के बाद से बंद हो गई है. एक्ट्रेस का कहना है कि पिछले 8 सालों से उन्होंने पेंट ब्रश नहीं उठाया है और यही बताता है कि वो, जहीर के साथ कितनी खुश हैं.
All Photos: Instagram/@aslisona