बॉलीवुड की उभरती एक्ट्रेस सारा अली खान अपने ट्रेडिशनल लुक से कई बार लोगों का दिल जीत चुकी हैं. सलवार सूट हो या साड़ी, सारा अपने कपड़ों को स्टाइलिश और यूनीक लुक देना जानती हैं. अब सारा अली खान की लेटेस्ट फोटोज फिर एक बार फैंस को दीवाना बना रही हैं. आइए देखें तस्वीरें.
सारा अली खान ने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर पर्पल साड़ी पहनी है. ज्योमेट्रिक सेक्विन वर्क वाली इस पर्पल नेट साड़ी में सारा खूब फब रही हैं.
एक्ट्रेस ने साड़ी को ड्रमैटिक रफल नेक ब्लाउज के साथ टीम अप किया है. स्टोन स्टड्स, आंखों में पर्पल कलर की शाइनी आईशैडो, ग्लॉसी लिप्स में उन्होंने अपना मेकअप साड़ी के काफी स्पार्की रखा है.
साड़ी की डिटेल्स तो हो गई, बात करते हैं इसकी कीमत पर. मनीष मल्होत्रा के ऑफिशियल साइट पर इस साड़ी की कीमत 1.25 लाख रुपये दी गई है. वैसे सारा ने लाख रुपये की इस साड़ी को और भी कीमती बना दिया है.
फैंस सारा के क्लासी साड़ी लुक पर तारीफों के पुल बांध रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- 'आप इस धरती पर सबसे खूबसूरत परी हैं. आप परी की तरह हॉट एंड क्यूट दोनों लग रही हैं.' किसी ने उन्हें ब्यूटीफुल तो किसी ने गॉर्जियस कहकर उन्हें कॉम्प्लीमेंट किया है.
सारा पहले भी मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर ट्रेडिशनल आउटफिट्स में कहर ढा चुकी हैं. मनीष भी सारा के लिए बेस्ट कलेक्शन रखना नहीं भूलते हैं.
घूमने की शौकीन सारा इन दिनों लंदन में हैं. वे यहां सभी बॉलीवुड बडीज करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, आलिया भट्ट, करीना कपूर, गौरी खान, ट्विंकल खन्ना के साथ हैं. सारा ने करण का एक वीडियो भी शेयर किया है.
एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म अतरंगी रे में देखा गया था. साउथ स्टार धनुष और अक्षय कुमार के साथ उनकी इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था. अब उनकी आने वाली फिल्मों में विक्रांत मैसी के साथ फिल्म Gaslight और विक्की कौशल के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म है.
Photos: @saraalikhan_official