Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: 'सन ऑफ सरदार 2' से लेकर 'धड़क 2' तक, इस हफ्ते रिलीज हुईं ये फिल्में-वेब सीरीज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • 1/8

वीकेंड आ चुका है और हम भी आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाली फिल्में और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर तैयार हैं. इस बार अजय देवगन, काजोल, ट्विंकल खन्ना, सलमान खान, सभी आप लोगों का मनोरंजन करते दिखेंगे.

  • 2/8

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. फिल्म कास्ट में होने वाले भेदभाव और रोमांस पर आधारित है.

  • 3/8

वेब सीरीज 'जानवर', एक सब इंस्पेक्टर हेमंत कुमार की कहानी है जो एक मिसिंग इंसान के केस में लगता है. धीरे-धीरे को सच तक कैसे पहुंचता है, ये देखना दिलचस्प होने वाला है. इसे आप जी5 पर देख सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/8

कम बजट में बनी एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' भी OTT पर रिलीज हो चुकी है. ये हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में स्ट्रीम हुई है. 

  • 5/8

नेटफ्लिक्ल पर 'सन ऑफ सरदार 2' आ चुकी है. थियटर्स में तो इसने कुछ खास कमाल दिखाया नहीं. देखना होगा कि ओटीटी पर ये क्या कर दिखाती है. फिल्म में अजय देवगन के अलावा मृणाल ठाकुर, रवि किशन और नीरू बाजवा भी हैं. 

  • 6/8

आर्यन खान की मचअवेटेड सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. ये सीरीज बॉलीवुड की सच्चाई बताती है. 

Advertisement
  • 7/8

अमेजन प्राइम पर रियलिटी टॉक शो शुरू हुआ है, जिसका नाम 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' है. इसमें बॉलीवुड के कुछ जाने-माने चेहरे आने वाले हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे करेंगे. करण जौहर के टॉक शो 'कॉफी विद करण' जैसा ही इस शो का भी कॉन्सेप्ट है. इस बार सलमान खान और आमिर खान इस शो में आए हैं. 

  • 8/8

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. गेम में नेहल को पहले सीक्रेट रूम में डाला, फिर उनकी वापसी करवाई. घर में दोबारा एंट्री लेकर नेहल कुछ परेशानियों में फंसने वाली हैं. इसमें वो ठीक रहती हैं या गलत, इसका हिसाब सलमान खान वीकेंड के वार पर करेंगे.   

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement