Advertisement

बॉलीवुड

OTT Release This Week: हक से स्ट्रेंजर थिंग्स 5 तक, इस हफ्ते ओटीटी पर आ रहीं ये फिल्में और शोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/7

नया साल शुरू हो चुका है और अभी भी अगर आप नहीं समझ पा रहे हैं कि साल के पहले वीकेंड पर घर की रजाई में घुसे हुए क्या देखा जाए, तो इस हफ्ते की ओटीटी रिलीज की लिस्ट सामने आ गई है. पढ़िए और चुनिए, आप क्या देखना चाहते हैं.

  • 2/7

इस सप्ताह नेटफ्लिक्स का सबसे बड़ा हाइलाइट है 'स्ट्रेंजर थिंग्स' सीजन 5 का फिनाले है. फाइनल एपिसोड, जिसका टाइटल चैप्टर 8: द राइटसाइड अप है, दो घंटे का क्लाइमैक्स लाता है. इसमें वेकना के खिलाफ आखिरी लड़ाई खत्म हो रही है और अपसाइड डाउन के चैप्टर को हमेशा के लिए बंद किया जा रहा है. 31 दिसंबर को ये एपिसोड नेटफ्लिक्स इंडिया पर आ चुका है.

  • 3/7

2025 में सभी का दिल जीतने वाली शक्तिशाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. इसमें यामी गौतम और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं. यह फिल्म भारत में राष्ट्रीय बहस छेड़ने वाले एक ऐतिहासिक कानूनी मामले पर आधारित है. 1980 में ट्रिपल तलाक से शाजिया बानो का घर उजड़ गया था. ऐसे में उन्होंने अपने पति पर केस किया था. इसकी वजह से महिलाओं के अधिकारों और विश्वास पर राष्ट्रीय बहस छिड़ गई थी. फिल्म महिलाओं के अधिकारों, सामाजिक न्याय और पर्सनल लॉ के मुद्दों को फिल्म 'हक' छूती है.

Advertisement
  • 4/7

UFC और MMA के लेजेंडरी फाइटर मार्क केर की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'द स्मैशिंग मशीन' इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई है. इसमें ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक लीड रोल में हैं. फिल्म मार्क केर की महानता की लालसा, बलिदान और जीवन की चुनौतियों को दिखाती है. बेनी सफदी के निर्देशन में बनी इस पिक्चर में एक्ट्रेस एमिली ब्लंट भी हैं. यह फिल्म महत्वाकांक्षा, बलिदान और जीत से बड़ी चीज के लिए लड़ने की भावना पर आधारित है. आप इसे अमेजन प्राइम पर रेंट कर सकते हैं.

  • 5/7

कुकिंग रियलिटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया' अपनी लोकप्रियता के लिए जाना जाता है. इसका सीजन 9, इस हफ्ते के अंत में 5 जनवरी को रिलीज हो रहा है. शो में भारतीय कहानियां, विभिन्न क्षेत्रीय व्यंजन और महत्वाकांक्षी कुक के लिए तकनीकी शिक्षा का मिश्रण होता है. शो के पहले 8 सीजन हो चुके हैं, साथ ही दो स्पेशल स्पिन-ऑफ: जूनियर मास्टरशेफ इंडिया और हालिया सेलिब्रिटी मास्टरशेफ को भी दर्शकों का प्यार मिला है. अब सोनी टीवी और सोनी लिव पर आप नया सीजन भी देख पाएंगे.

  • 6/7

2025 की तमिल एक्शन-कॉमेडी-क्राइम फिल्म 'रिवॉल्वर रीता', नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है. इसमें एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं. फिल्म में एक महिला अपनी शांतिपूर्ण जिंदगी में अचानक गिरोह हिंसा में फंस जाती है और परिवार की रक्षा के लिए अपनी बुद्धि और साहस का इस्तेमाल करती है.

Advertisement
  • 7/7

'ब्यूटी', एक तेलुगू रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जो प्यार की कहानी से शुरू होकर तेजी से तनावपूर्ण रहस्य में बदल जाती है. इसमें मुख्य भूमिकाओं में अंकित कोय्या, नीलाक्षी पात्रा और नरेश हैं. IMDb के अनुसार, फिल्म की पिक्चर में एक पिता की दुनिया उसकी बेटी गायब होने के बाद उजड़ जाती है. उसकी हताश खोज धीरे-धीरे मासूमियत और निस्वार्थ प्यार की परीक्षा बन जाती है, जो बताती है कि कोई माता-पिता अपने बच्चे के लिए कितना दूर तक जा सकता है. फिल्म परिवार, विश्वास और प्यार के थीम पर केंद्रित है. 2 जनवरी से ZEE5 पर ये स्ट्रीम हो रही है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement