एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी एक्टिंग रेंज का हर कोई दीवाना है. उनके पास इस समय इंडस्ट्री के कई बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं.
Photo: Instagram @kritisanon
कृति इन दिनों शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना संग अपनी अगली फिल्म 'कॉकटेल 2' की शूटिंग कर रही हैं. उनकी फिल्म इटली के पास एक आइलैंड देश सिसिली में शूट हो रही है.
Photo: Instagram @kritisanon
इस बीच कृति ने अपनी फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ फोटोज और वीडियोज शेयर की हैं जिसमें वो वेकेशन मूड में नजर आ रही हैं. ग्रीन टॉप में एक्ट्रेस सिसिली की गलियों में स्कूटर चलाती दिखाई दी हैं.
Photo: Instagram @kritisanon
इसके अलावा कृति ने जिम में भी जमकर पसीना बहाया है. वो काफी वर्कआउट करती नजर आई हैं. एक फोटो में एक्ट्रेस ने अपनी टोंड बैक और मसल भी फ्लॉन्ट की है.
Photo: Instagram @kritisanon
एक और फोटो में कृति को अपनी स्किनकेयर रूटीन फॉलो करते देखा गया. उन्हें फेस पर मास्क पहने देखा गया. एक्ट्रेस फोटो में कैंडिड पोज देती नजर आईं.
Photo: Instagram @kritisanon
कृति ने इस इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने स्किनकेयर ब्रैंड 'हाइफेन' को भी प्रमोट किया. उन्होंने अपनी ब्रैंड का लिप केयर फ्लॉन्ट किया.
Photo: Instagram @kritisanon
शूट और फिटनेस रूटीन के अलावा कृति ने सिसिली शहर घूमकर खूब मजे किए. उन्होंने वहां के ट्रेडिशनल खाने का भी स्वाद चखा और फैंस संग शेयर किया.
Photo: Instagram @kritisanon
बात करें 'कॉकटेल 2' की, तो इस फिल्म को होमी अदजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं जिन्होंने इससे पहले साल 2012 में सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी स्टारर 'कॉकटेल' डायरेक्ट की थी. ये फिल्म अगले साल 2026 के सेंकड हाफ में रिलीज होगी.
Photo: Instagram @kritisanon/shahidkapoor/rashmika_mandanna