Advertisement

बॉलीवुड

33 साल बाद रवि किशन को मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड, हुए इमोशनल, खुशी से झूमे शाहरुख-काजोल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • 1/8

शनिवार 11 अक्टूबर की शाम अहमदाबाद, गुजरात में काफी खास रही. बॉलीवुड के सबसे बड़े इवेंट 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड का आयोजन हुआ जहां सुपरस्टार्स का तांता लगा हुआ था. इवेंट में अभिषेक बच्चन, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट और प्रतिभा रांटा छाए रहे. उन्हें बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.

Photo: Instagram @teamsrknepal

  • 2/8

वहीं, आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' पूरी शाम छाई रही. इसने अलग-अलग श्रेणी में 13 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम किए. किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया.

 

Photo: Instagram @raodyness

  • 3/8

'लापता लेडीज' की दोनों लीड एक्ट्रेसेज ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया. जहां नितांशी गोयल को बेस्ट डेब्यू से सम्मानित किया गया, वहीं प्रतिभा रांटा को बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का अवॉर्ड मिला. प्रतिभा अपना अवॉर्ड पाकर बेहद खुश दिखीं. उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा होता देख, एक पोस्ट लिखा जिसमें वो किरण राव और आमिर खान का धन्यवाद करती दिखीं.

Photo: Instagram @pratibha_ranta

Advertisement
  • 4/8

'लापता लेडीज' में पुलिसवाले का रोल निभाकर फैंस के फेवरेट बने रवि किशन को भी अपने 33 साल के करियर में पहला फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. उन्हें बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल से सम्मानित किया गया. एक्टर ने एक इमोशनल पोस्ट में लिखा, '33 साल बाद फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत गया, आप लोगों का प्यार, महादेव का आशीर्वाद, मेरी पत्नी और परिवार का साथ मिला. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल ,लापता लेडीज '

 

Photo: Instagram @ravikishann

  • 5/8

एक्टर कुणाल खेमू को भी फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. उन्हें अपनी पहली फिल्म बतौर डायरेक्टर 'मडगांव एक्प्रेस' बनाने के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कुणाल इस दौरान बेहद खुश नजर आए. उन्होंने ये अवॉर्ड अपनी पूरी फिल्म की टीम को डेडीकेट किया.

 

Photo: Instagram @kunalkemmu

  • 6/8

साल 2024 एक्टर राजकुमार राव के लिए बेहद शानदार था. इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिसमें से 'स्त्री 2' को फैंस का भरपूर प्यार मिला. लेकिन उनकी बायोपिक फिल्म 'श्रीकांत' लोगों के दिलों में उतर गई, जिसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. एक्टर ने 'ब्लैक लेडी' (फिल्मफेयर अवॉर्ड) के साथ फोटो पोस्ट की, जिसमें वो उसे निहारते नजर आए. राजकुमार ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की थी. जब वो अवॉर्ड लेने पहुंचे, तो शाहरुख ने उनके काम की जमकर तारीफ की जिसे सुनकर वो बहुत खुश हुए.

Photo: Instagram @rajkummar_rao

Advertisement
  • 7/8

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में सुपरस्टार शाहरुख खान और काजोल को भी उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया. दोनों को सिने आइकॉन अवॉर्ड दिया गया, जिसे पाकर काजोल बेहद खुश दिखीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना और शाहरुख का एक थ्रोबैक फोटो शेयर करके इस मोमेंट को रीक्रिएट किया.

Photo: Instagram @kajol

  • 8/8

एक्टर कार्तिक आर्यन को भी अपने करियर का पहला बेस्ट एक्टर फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. उन्हें ये अवॉर्ड अपनी फिल्म 'चंदू चैम्पियन' में अच्छे काम के लिए मिला. कार्तिक ने अवॉर्ड संग कई शानदार पोज दिए और अपनी खुशी भी जताई. एक्टर ने पोस्ट में अपनी फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उन्हें चंदू चैम्पियन जैसा किरदार प्ले करने का मौका दिया. 

Photo: Instagram @kartikaaryan 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement