आलिया भट्ट ने पिछले कुछ समय से अपने ट्रेडिशनल लुक्स को बेहिसाब फ्लॉन्ट किया है. साड़ी में उनका लुक हर बार फैंस का दिल लूट लेता है. पर हाल ही में फिल्म 83 की स्क्रीनिंग के दौरान आलिया ने ब्लैक मिनी ड्रेस में महफिल लूट ली. उनकी खूबसूरती देख कोई भी उनपर दिल हार बैठता. आलिया ने इस खास ओकेजन पर जो ड्रेस पहनी थी, वो भी बेहद एक्सपेंसिव है. आइए जानें इसकी कीमत.
आलिया ने 83 प्रीमियर के लिए प्रीमियर के थीम के मुताबिक ब्लैक ड्रेस चुना था. एक्ट्रेस के इस स्पार्कल ड्रेप्ड मिनी ड्रेस के साथ फ्लोर लेंथ डिजाइन भी ऐड है. इस स्पार्कलिंग आउटफिट में आलिया भी चमक उठीं.
सिल्वर एंड ब्लैक एसेंबल के इस मिनी ड्रेस में आलिया का किलर लुक देखते ही बन रहा था. उन्होंने ड्रेस के साथ ब्लैक हाई हील्स पहने थे. नो-एक्सेसरी लुक के साथ बालों को ओपन रखा था. उन्होंने आंखों के स्मोकी मेकअप पर फोकस रखा था.
आते हैं आलिया के ड्रेस पर, तो बता दें यह ब्लैक मिनी ड्रेस डिजाइनर Yousef Akbar का डिजाइन किया हुआ है. ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ड्रेस की कीमत 2965 यूएस डॉलर्स है, जो कि भारतीय करेंसी के मुताबिक 2,33,675 रुपये है.
83 के प्रीमियर में आलिया ने अपने को-स्टार और 83 के हीरो रणवीर सिंह के साथ भी एंजॉय किया. दोनों एक्टर्स करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. दोनों ऑन-स्क्रीन जितने अच्छे दोस्त हैं, ऑफ-स्क्रीन भी उनकी बॉन्डिंग काफी अच्छी है.
आलिया के क्रिसमस सेलिब्रेशन की फोटोज भी वायरल हैं. उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर और फैमिली के साथ इस खास दिन को सेलिब्रेट किया है. नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फोटोज भी शेयर की हैं.
एक्ट्रेस इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. वे इस वक्त RRR का जोरों-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं. फिल्म में वे राम चरण की लव इंटरेस्ट बनी हैं. एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आलिया और राम चरण के अलावा Jr NTR और अजय देवगन भी हैं.
RRR के अलावा आलिया ने हाल ही में ब्रह्मास्त्र के मोशन पोस्टर और रिलीज डेट की अनांउसमेंट की है. फिल्म में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
आलिया की जिस फिल्म की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है गंगूबाई काठियावाड़ी, जिसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया है. इस फिल्म में आलिया लीड एक्टर हैं. फिल्म से उनके लुक्स ने पहले ही दर्शकों को इंप्रेस कर दिया है. अब फिल्म रिलीज होने पर दर्शक कैसा रिस्पॉन्स करेंगे ये देखने वाली बात है.
Photos: @aliabhatt/@_psudo_official