एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आती हैं. हाल ही में उर्मिला ने खुद का एक फोटोशूट करवाया.
इस फोटोशूट में एक्टेस ने बॉडी फिटेड व्हाइट जीन्स पहनी थी. साथ ही ब्लू स्वेटर पहना था. हाथ में कॉफी मग लेकर इन्होंने पोज दिए.
उर्मिला मातोंडकर को देखकर फैन्स काफी इम्प्रेस नजर आए. कुछ का कहना था कि ये फाइन वाइन की तरह उम्र में बढ़ रही हैं.
कुछ फैन्स का कहना था कि उर्मिला की स्किन कितनी अच्छी है. आखिर ये क्या करती हैं. कहीं बोटॉक्स का असर तो नहीं.
लुक की बात करें तो उर्मिला ने जो स्वेटर पहना है, उसे कंधों पर से गिराया हुआ है. वो कैमरे में काफी सिजलिंग पोज देती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा है- सर्दियों की सुबह कुछ ऐसी रही. सुबह की नरम धूप, हाथ में कॉफी, कार्डिगन पहने हुए मैं काफी अच्छा महसूस कर रही हूं.
उर्मिला मातोंडकर अपना बहुत ध्यान रखती हैं. फिट रहती हैं. एज, उनके लिए सिर्फ नंबर है. स्टाइल और ग्रेस के साथ वो अपनी जिंदगी जीना प्रिफर करती हैं.
उर्मिला, काफी इनोसेंट लगती हैं. ऑडियन्स को इनकी टाइमलेस ब्यूटी काफी पसंद आती है. अक्सर ही उर्मिला डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं.