'वोट चोरी पर PM और चुनाव आयोग के पास कोई जवाब नहीं', चुनावी रैली में राहुल गांधी ने फिर उठाए सवाल

राहुल गांधी ने रविवार को किशनगंज और पूर्णिया में रैलियां कीं. उन्होंने एक फिर से वोट चोरी के मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा, 'वोट चोरी के विषय पर न तो प्रधानमंत्री मोदी या चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार कुछ बोल रहे हैं. उनके पास कोई जवाब नहीं है.'

Advertisement
राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी रैली के दौरान वोट चोरी का मुद्दा उठाया (Photo: PTI) राहुल गांधी ने बिहार में चुनावी रैली के दौरान वोट चोरी का मुद्दा उठाया (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होने वाला है. रविवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किशनगंज और पूर्णिया में जनसभा को संबोधित किया और वोट चोरी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगाए. 

राहुल ने कहा, 'मोदी और शाह कहीं भी चले जाएं, लेकिन एक दिन वोट चोरी के लिए पकड़े ही जाएंगे. हमने हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटों का खुलासा किया था. दो करोड़ मतदाताओं वाले राज्य में ऐसा चुनावी घोटाला हुआ, लेकिन न मोदी बोले, न चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार बोले. सच सबके सामने है.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि BJP और RSS देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि INDIA गठबंधन देश को जोड़ने के लिए लड़ रहा है.

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि बिहार में महागठबंधन की सरकार 100% बनेगी. उन्होंने कहा, 'मोदी और शाह के पास नफरत है, लेकिन मेरे खून में प्यार बहता है. वे डर गए हैं जनता की आवाज़ से.'

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: ‘वोट चोरी मुद्दे से कोई फर्क नहीं पड़ेगा, जनता खुद समझदार है', राहुल के आरोपों पर तेज प्रताप की नसीहत

उन्होंने कहा, 'अगर जनता एकजुट होकर वोट चोरी को रोक लेती है, तो NDA की सरकार नहीं बनेगी. हर नौजवान, मजदूर और किसान को चुनाव के दिन जागरूक रहना होगा.'

राहुल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि “20 साल में उन्होंने बिहार में न रोजगार दिया, न इंडस्ट्री लगाए. मेहनती बिहारी आज भी बाहर जाकर काम करने को मजबूर हैं. इतने संसाधनों वाला राज्य होते हुए भी यहां फूड प्रोसेसिंग यूनिट तक नहीं खोली गई.”

Advertisement

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार की जनता ने तय कर लिया है कि NDA नहीं लौटेगा, और नीतीश कुमार अब फिर मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement