सेना आधी करने की अमेरिकी शर्त यूक्रेन के लिए क्या गलती साबित होगी? रूस से कौन से खतरे बने रहेंगे

अमेरिका की शांति योजना में यूक्रेन को सेना आधी करनी होगी, लंबी दूरी के हथियार छोड़ने होंगे, डॉनेतस्क के बाकी इलाके रूस को देने होंगे. रूसी भाषा व चर्च को आधिकारिक दर्जा देना होगा. क्रीमिया-डॉनबास को रूस मानना पड़ेगा. यह यूक्रेन को कमजोर बनाएगा. रूस दोबारा हमला कर सकता है. विशेषज्ञ इसे बड़ी गलती बता रहे हैं.

Advertisement
रूस-यू्क्रेन सीमा पर अपने पोस्ट की रक्षा करता यूक्रेनी सैनिक. (Photo: Pixabay) रूस-यू्क्रेन सीमा पर अपने पोस्ट की रक्षा करता यूक्रेनी सैनिक. (Photo: Pixabay)

ऋचीक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका ने एक नई शांति योजना पेश की है. लेकिन इस योजना में कई कड़ी शर्तें हैं जो यूक्रेन को कमजोर बना सकती हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ये शर्तें यूक्रेन के लिए एक बड़ी गलती साबित होंगी, क्योंकि रूस अब भी बड़ा खतरा बना रहेगा. आइए जानते हैं कि ये शर्तें क्या हैं? क्यों ये यूक्रेन को नुकसान पहुंचा सकती हैं?

Advertisement

योजना की मुख्य शर्तें क्या हैं?

अमेरिकी योजना के अनुसार, यूक्रेन को अपनी सेना को आधा करना होगा. वर्तमान में यूक्रेन की सेना में लगभग 8 से 9 लाख सैनिक हैं, लेकिन इस योजना के बाद यह संख्या आधी रह जाएगी. इसके अलावा, यूक्रेन को अपनी सभी लंबी दूरी की मिसाइलें और हथियार नष्ट करने होंगे. यूक्रेन को डॉनेतस्क क्षेत्र के बाकी हिस्सों को रूस को सौंपना होगा जो अभी उसके कब्जे में हैं.

यह भी पढ़ें: यूक्रेन ने किया अमेरिकी मिसाइल से अटैक, रूसी एयर डिफेंस ने उसे तबाह भी किया और लॉन्च साइट भी उड़ा दिया

इसके अलावा, कुछ और मांगें हैं...

  • यूक्रेन को रूसी भाषा को आधिकारिक राज्य भाषा के रूप में मान्यता देनी होगी. अभी यूक्रेन में यूक्रेनी मुख्य भाषा है, लेकिन रूसी बोलने वाले लोग भी बहुत हैं.
  • रूसी ऑर्थोडॉक्स चर्च को यूक्रेन में आधिकारिक दर्जा देना होगा. यह चर्च रूस से जुड़ा है. यूक्रेन में पहले से विवाद का विषय है.
  • अमेरिका और यूरोप को क्रीमिया, डॉनेतस्क और लुहांस्क क्षेत्रों को रूस का हिस्सा मानकर कानूनी रूप से मान्यता देनी होगी. ये क्षेत्र 2014 से रूस के कब्जे में हैं, लेकिन यूक्रेन इन्हें अपना मानता है.

ये शर्तें यूक्रेन की संप्रभुता पर हमला हैं. योजना में यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की कोशिश छोड़नी होगी. अमेरिकी सैन्य मदद भी बंद हो जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल हो रही Javelin Missiles भारत को देगा अमेरिका, वॉर जोन में जानिए ये कितने काम का

सेना को आधा करने की शर्त क्यों गलती साबित होगी?

यूक्रेन की सेना को आधा करना एक बड़ी गलती होगी क्योंकि इससे देश की रक्षा क्षमता कम हो जाएगी. यहां कुछ मुख्य कारण हैं...

रूस की सेना अभी भी बहुत बड़ी है: रूस की सेना में 14 से 15 लाख सैनिक हैं. अगर यूक्रेन की सेना आधी हो गई, तो रूस की तुलना में यूक्रेन 5-6 गुना कमजोर हो जाएगा. रूस हर महीने 30-40 हजार नए सैनिक भर्ती कर रहा है और अपनी सेना को 2026-2027 तक और बड़ा बनाने की योजना बना रहा है.

समझौते का पालन न करने का खतरा: रूस ने पहले भी कई समझौते तोड़े हैं, जैसे 1994 का बुडापेस्ट समझौता और 2014-2015 के मिन्स्क समझौते. अगर यूक्रेन कमजोर हो गया, तो रूस कभी भी दोबारा हमला कर सकता है. 

रक्षा लाइनों की कमजोरी: छोटी सेना के साथ यूक्रेन सीमा पर मजबूत रक्षा नहीं बना पाएगा. सैनिकों को आराम देने या नए हमलों से लड़ने में मुश्किल होगी. अगर भारी हथियार भी हटा दिए गए, तो स्थिति और खराब हो जाएगी. 

2014 की गलती दोहराना: 2014 में यूक्रेन की सेना छोटी थी, इसलिए रूस ने आसानी से क्रीमिया और डॉनबास पर कब्जा कर लिया. अब फिर वही स्थिति बन सकती है. 
 
यूक्रेन के अधिकारी और विशेषज्ञ कहते हैं कि यह योजना यूक्रेन को रूस के सामने झुकने पर मजबूर कर रही है. 

Advertisement

कौन से खतरे रहेंगे रूस से?

शांति समझौते के बाद भी रूस से कई खतरे बने रहेंगे. यहां मुख्य खतरे हैं...

  • दोबारा हमले का डर: रूस समझौता तोड़कर सुमी, खारकीव या कीव की तरफ हमला कर सकता है. 
  • हाइब्रिड युद्ध: रूस साइबर हमले, जासूसी, हत्याएं या तोड़फोड़ कर सकता है.
  • मिसाइल और ड्रोन हमले: रूस बेलारूस से या अपनी सीमा से मिसाइलें दाग सकता है.
  • आंतरिक अस्थिरता: रूस यूक्रेन में प्रो-रूसी पार्टियों या अफवाहों से अशांति फैला सकता है.
  • परमाणु धमकी: रूस परमाणु हथियारों की धमकी दे सकता है.
  • मोल्दोवा पर दबाव: रूस ट्रांसनिस्ट्रिया क्षेत्र से नया मोर्चा खोल सकता है.

ये खतरे दिखाते हैं कि शांति योजना से युद्ध खत्म नहीं होगा, बल्कि यूक्रेन और कमजोर हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें: जब जापानी सेना ने चीन को रौंद डाला, अधिकांश हिस्सों पर कर लिया था कब्जा... जमकर मचाई थी तबाही

क्या कहते हैं विशेषज्ञ और नेता?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस योजना को अस्वीकार किया है. उन्होंने कहा कि यह यूक्रेन की हार है. यूरोपीय देश भी चिंतित हैं कि इससे रूस और मजबूत हो जाएगा. अमेरिका का कहना है कि यह युद्ध खत्म करने का तरीका है, लेकिन कई लोग इसे रूस की जीत मानते हैं. इस योजना पर अभी चर्चा चल रही है. यूक्रेन को फैसला करना है कि वह अपनी आजादी की रक्षा कैसे करेगा. लेकिन साफ है कि ये शर्तें यूक्रेन के लिए खतरा बढ़ा सकती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement