रूस के रक्षा मंत्रालय ने बड़ा दावा किया है, यूक्रेन ने अमेरिका के बने चार ATACMS बैलिस्टिक मिसाइलें रूसी इलाके वोरोनेज पर दागीं पर रूसी S-400 और पंतसिर एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी को हवा में ही उड़ा दिया. एक भी मिसाइल निशाने तक नहीं पहुंची. यह हमला आज सुबह हुआ लेकिन रूस की एयर डिफेंस ने कमाल दिखाया.
रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक...
यह भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध में इस्तेमाल हो रही Javelin Missiles भारत को देगा अमेरिका, वॉर जोन में जानिए ये कितने काम का
रूसी मंत्रालय ने कहा कि टीम वर्क का शानदार नमूना. जासूसी से लेकर जवाबी हमला और डिफेंस – सब कुछ परफेक्ट था. वीडियो भी जारी किए गए हैं जिसमें मिसाइलें हवा में फटती दिख रही हैं.
यह भी पढ़ें: जब जापानी सेना ने चीन को रौंद डाला, अधिकांश हिस्सों पर कर लिया था कब्जा... जमकर मचाई थी तबाही
ATACMS अमेरिका की बनाई बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज 300 किलोमीटर तक है. यह बहुत तेज चलती है. अमेरिका ने हाल ही में यूक्रेन को यह मिसाइलें दी थीं, ताकि रूस के अंदर तक हमला कर सके. लेकिन रूस का दावा है कि S-400 और पंतसिर इनका आसानी से मुकाबला कर लेते हैं. S-400 दुनिया की सबसे एडवांस्ड एयर डिफेंस है, जो 400 किमी दूर तक के लक्ष्य को मार सकती है. पंतसिर छोटी दूरी के लिए है और दोनों मिलकर अजेय सिस्टम बनाते हैं.
जासूसी विमान ने जैसे ही खार्कोव में लॉन्च देखा, रूस ने Iskander-M ऑपरेशनल-टैक्टिकल मिसाइल से तुरंत हमला किया. Iskander की रफ्तार मैक 7 (ध्वनि से 7 गुना तेज) है और यह बहुत सटीक निशाना लगाती है. रूसी मंत्रालय ने कहा कि लॉन्च साइट पूरी तरह तबाह हो गई.
यह भी पढ़ें: चीन के दुश्मन ताइवान को अमेरिका देने जा रहा मिसाइल डिफेंस सिस्टम, क्या और भड़केगी आग?
यह घटना दिखाती है कि रूस की एयर डिफेंस अभी भी बहुत मजबूत है. यूक्रेन को अमेरिका से मिली लंबी दूरी की मिसाइलें भी काम नहीं आ रही हैं. पहले भी रूस ने कई ATACMS को मार गिराने का दावा किया है. यूक्रेन की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है, लेकिन अगर यह सच है तो यूक्रेन के लिए बड़ा झटका है.
aajtak.in