अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलकर स्वीकार किया कि उत्तर ध्रुव (आर्कटिक) क्षेत्र में बर्फ तोड़ने वाले जहाज़ों के मामले में उनका देश रूस से काफी पीछे है. उन्होंने हैरानी और गुस्से के साथ कहा कि पूरे अमेरिका में सिर्फ़ एक आइसब्रेकर है. रूस के पास 48 हैं. यह तो हास्यास्पद और शर्मनाक स्थिति है.
अमेरिका के पास वाकई सिर्फ एक पुराना भारी आइसब्रेकर है – उसका नाम है पोलर स्टार. यह जहाज 1976 में बना था. अब 49 साल पुराना हो चुका है. कई बार यह खराब भी हो जाता है. दूसरी तरफ रूस के पास 43 काम करने वाले आइसब्रेकर हैं, जिनमें से 8 जहाज परमाणु ऊर्जा (न्यूक्लियर) से चलते हैं. दुनिया में किसी भी देश के पास इतने न्यूक्लियर आइसब्रेकर नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: विमानों का 'कब्रिस्तान'... 4500 एयरक्राफ्ट और 40 स्पेसक्राफ्ट की क्या है कहानी?
रूस की नौसेना में ये बड़े-बड़े नाम शामिल हैं...
ये जहाज इतने शक्तिशाली हैं कि 3 मीटर मोटी बर्फ को भी तोड़कर आगे बढ़ सकते हैं. सालों तक बिना ईंधन भरे चल सकते हैं, क्योंकि इनमें परमाणु रिएक्टर लगा है.
यह भी पढ़ें: ट्रंप को लगा उन्हीं के टैरिफ का डंक... इस साल 6 देशों ने रद्द की F-35 फाइटर जेट डील
ट्रंप ने बताया कि उन्होंने 11 नए आइसब्रेकर बनाने का ऑर्डर दे दिया है. इनमें से कुछ पोलर सिक्योरिटी कटर कहलाएंगे. लेकिन ये जहाज इतने बड़े और जटिल हैं कि पहला जहाज भी 2028-29 तक ही तैयार होगा. यानी अभी 4-5 साल और इंतजार करना पड़ेगा.
आर्कटिक में ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से बर्फ तेजी से पिघल रही है. नए समुद्री रास्ते खुल रहे हैं, जैसे नॉर्दर्न सी रूट. वहां अरबों टन तेल, गैस और दुर्लभ खनिज छुपे हैं. जो देश पहले पहुंचेगा, वही मालिक बनेगा. रूस पहले से ही वहां अपना झंडा लगा चुका है. नए-नए जहाज बना रहा है.
ट्रंप ने साफ कहा कि हम आर्कटिक में पीछे नहीं रह सकते. हमें जल्दी से जल्दी अपनी ताकत बढ़ानी होगी. फिलहाल रूस बहुत आगे है. अमेरिका अभी दौड़ में शामिल भी नहीं हो पाया है.
aajtak.in