Advertisement

यूटिलिटी

अमेजन-फ्यूचर ग्रुप विवाद: अब केवल SC में चलेगा मामला, HC में चल रही सभी सुनवाई पर रोक

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • 1/6

अब सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन और फ्यूचर ग्रुप विवाद पर हाई कोर्ट में चल रहे सभी मामलों पर स्टे लगा दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के सिंगल बेंच और डिवीजन बेंच की सुनवाई पर रोक लगा दी है. (Photo: File)
 

  • 2/6


न्यायमूर्ति आर फली नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा. इस मामले में अब सुप्रीम कोर्ट में चार मई को सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट ने Amazon की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है. 
 

  • 3/6


दरअसल, अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने फ्यूचर ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बीच हुई कारोबारी डील को आगे बढ़ाने की अनुमति दी थी.

Advertisement
  • 4/6

बता दें कि 22 मार्च दिल्ली हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच ने 24,713 करोड़ रुपये के फ्यूचर-रिलायंस रिटेल डील पर सिंगल जज द्वारा लगाए गए रोक को हटाकर सौदे पर आगे बढ़ने को कहा था. अमेजन ने इसी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है.

  • 5/6

गौरतलब है कि अगस्त 2019 में अमेजन ने फ्यूचर कूपंस में 49% हिस्सेदारी खरीदी थी. इसके लिए अमेजन ने 1500 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. इस डील में शर्त थी कि अमेजन को तीन से 10 साल की अवधि के बाद फ्यूचर रिटेल लिमिटेड की हिस्सेदारी खरीदने का अधिकार होगा.

  • 6/6

रिलायंस-फ्यूचर ग्रुप के बीच अगस्त में 24,713 करोड़ रुपय का सौदा हुआ था. इस सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई), भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) तथा शेयर एक्सचेंजों की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है. इसके तहत फ्यूचर ग्रुप का रिटेल, होलसेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड को बेचा जाएगा. लेकिन अमेजन को इस सौदे को लेकर आपत्ति है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement