National Live Stock Mission Portal: भारत में किसानों के लिए खेती-बाड़ी के बाद आय का सबसे बड़ा स्रोत पशुपालन ही माना जाता है. सरकार भी लगातार विभिन्न परियोजनाओं की मदद से पशुपालकों की आय बढ़ाने पर काम कर रही है. इन प्रयासों का अब सकारात्मक असर भी दिखना शुरू हो गया है.
डेयरी लॉन्च और पशुपालन विभाग ने लॉन्च किया पोर्टल
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय पशुधन मिशन के तहत भी बकरी पालन और भेड़ पालन को बढ़ावा देकर किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त करने का प्रयास किया जाता है. इस मिशन के तहत किसानों को सब्सिडी तो मिलती है, जरूरत पड़ने पर सस्ते दर पर कर्ज भी मुहैया कराई जाती है. ऐसे में इस योजना की पहुंच ज्यादा से ज्यादा किसानों तक हो सके, इसके लिए पशुपालन विभाग ने नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के लिए एक पोर्टल भी लांच कर दिया है.
Shri @prupala, Hon’ble Minister of Fisheries, Animal Husbandry & Dairying, launched the #NationalLivestockMission portal – an online platform to bring effectiveness and transparency in implementing the mission.🐮💻
— Dept of Animal Husbandry & Dairying, Min of FAH&D (@Dept_of_AHD) September 13, 2021
👉🏻https://t.co/3hVSMlXNqQ #TechinAHD #AzadiKaAmritMahotsav pic.twitter.com/1ftiWdePFc
मिशन का उद्देश्य
> कुक्कुट पालन और सुअर पालन क्षेत्र और चारा क्षेत्र में उद्यमिता विकास के माध्यम से रोजगार सृजन
> नस्ल सुधार के माध्यम से प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि
> मांस, अंडा, बकरी का दूध और चारे के उत्पादन में वृद्धि
> चारा बीज आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत करना
> चारा प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित करना
> किसानों के लिए पशुधन बीमा सहित जोखिम प्रबंधन उपायों को बढ़ावा देना
पोर्टल पर दी जा रही ये सुविधाएं
पशुपालन के क्षेत्र में इस तरह के पोर्टल की काफी जरूरत है. इसकी सबसे खास बात ये है कि पशुपालन से जुड़ी हर तरह की जानकारी और सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म मौजूद है. यहां हम ऐसी ही कुछ सुविधाओं के बारे में बताने का प्रयास कर रहे.
किसान भाई अगर राष्ट्रीय पशुधन मिशन के बारे में इससे अधिक जानकारी चाहते हैं तो नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के पोर्टल पर भी विजिट कर सकते हैं.