scorecardresearch
 

सर्दियों में बेमौसम बारिश! किसानों की बढ़ी टेंशन, इन फसलों को नुकसान की आशंका

सर्दियों में बारिश होने की संभावना ने किसानों की टेंशन बढ़ा दी है. बारिश के चलते खेतों में जलजमाव की स्थिति आ सकती है. इसका सीधा असर फसल उत्पादन पर पड़ सकता है. बारिश की चलते गेहूं समेत रबी की फसलें बर्बाद होने की आशंका है.

Advertisement
X
Rabi crops
Rabi crops

रबी फसलों की बुवाई का वक्त आ चुका है. हालांकि, इससे पहले ही मौसम विभाग ने गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश होने की संभावना से किसानों की टेंशन बढ़ गई है. किसान रबी फसलों की बुवाई के लिए तैयार हैं. ऐसे में बारिश के चलते उनकी तैयारी धरी की धरी रह सकती है. दरअसल, बारिश के चलते खेतों में जलजमाव की स्थिति आ सकती है. इसके चलते गेहूं समेत रबी फसलों की बुवाई में देरी हो सकती है. इसका असर फसल उत्पादन पर पड़ेगा.

बारिश से फसलों को नुकसान की आशंका

गेहूं, जौ,आलू, चना, मसूर, अलसी, मटर व सरसों रबी की फसलें हैं. इस मौसम में कई हरी सब्जियों के साथ-साथ फलों की भी खेती की जाती है. इस वक्त उगाई गई फसलों को सिंचाई के लिए पानी की सीमित उपलब्धता की जरूरत होती है. ऐसे में बुवाई से खेतों में जलजमाव या फिर बुवाई के बाद भारी बारिश से फसल को नुकसान पहुंच सकता है. मौसम विभाग की इस अलर्ट से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है. हालांकि, उत्तर भारत में आसमान साफ है लेकिन मौसम का मिजाज बदलते हुए ज्यादा वक्त नहीं लगता है. 

गुजरात में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट
गुजरात के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान मौसम विभाग द्वारा व्यक्त किया गया है. 24 से 27 नवंबर तक गुजरात के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 24 से 27 नवंबर के दौरान बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. जिसमें 24 नवंबर को गुजरात के सूरत, नवसारी, वलसाड और डांग जिलें में आंधी-तूफ़ान के साथ बारिश की संभावना है. वहीं, 25 और 26 नवंबर को गुजरात के कुछ जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.

Advertisement

25 नवंबर को सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ में हल्की बारिश तो आनंद, वडोदरा, पंचमहल, तापी, दाहोद, नर्मदा, भरूच, सूरत, वलसाड और नवसारी में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग की तरफ से 26 नवम्बर को जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, राजकोट, बोटाद, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ में हल्की बारिश, तो अहमदाबाद, गांधीनगर, अरवल्ली, आनंद, वडोदरा, पंचमहल, तापी, दाहोद, नर्मदा, भरूच, सूरत, वलसाड और नवसारी में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है. 27 नवंबर को गिर सोमनाथ, जूनागढ़, अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ, नवसारी, वलसाड और डांग में बारिश की मौसम विभाग ने संभावना व्यक्त की है. एक तरफ़ ठंडी तो दूसरी तरफ़ बारिश की संभावनाओं ने किसानों में चिंता बढ़ा दी है.

इन राज्यों में भी बारिश का अलर्ट

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और दक्षिणी छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश संभव है. गोवा, दक्षिणी कोंकण और गोवा के साथ-साथ दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की बारिश संभव है. ऐसे में इन राज्यों के किसानों के लिए मौसम बड़ी आफत ला सकती है.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement