scorecardresearch
 

आलू की फसल में लग गया है रोग? फटाफट ये उपाय करें किसान

हमारे देश में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. हालांकि, कई बार आलू के पौधों में रोग लगने के कारण पूरी फसल चौपट हो जाती है. इसलिए कृषि विभाग ने आलू की फसल में लगने वाले रोग और कीटों की पहचान और प्रबंधन का तरीका बताया है.

Advertisement
X
Potato Farming
Potato Farming

देश के कई राज्यों में आलू की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. दरअसल, देश के अधिकतर राज्यों में किसानों ने आलू की बुवाई का काम पूरा कर लिया है. लेकिन बात जब आलू की खेती की आती है तो आलू में भी कई बीमारियां लग जाती हैं, जिससे पूरी फसल बर्बाद हो जाती है. इसके लिए सबसे ज़रूरी है कि बीमारी की पहचान की जाए, क्योंकि जब तक इसकी पहचान नहीं होगी तब तक इसका प्रबंधन भी मुश्किल है. कृषि विभाग ने आलू की फसल में लगने वाले रोग और कीटों की पहचान और प्रबंधन का वैज्ञानिक तरीका बताया है. आइए जानते हैं आलू में लगने वाले रोगों की पहचान और रोकथाम के बारे में.

आलू में सफेद भृंग कीट लगने पर क्या करें?

आलू की फसल पर सफेद भृंग कीट के लगने से आलू का पौधा सूख जाता है. ये कीट आलू की जड़ों को चट कर जाते हैं. मादा कीट मिट्टी में अंडे देती है, जिससे मटमैले रंग के कीट फसल को नुकसान पहुंचाते हैं. कृषि विभाग के अनुसार, किसानों को इस कीट से फसलों के बचाव के लिए शाम के 7 से 9 बजे के बीच में 1 लाइट ट्रैप प्रति हेक्टेयर के हिसाब से लगाना चाहिए. इसके साथ ही किसानों को कार्बोफ्यूरान 3 जी की 25 किलो मात्रा (प्रति हेक्टेयर) का उपयोग बुवाई के समय या कुछ दिनों के बाद करना चाहिए.

अगेती झुलसा रोग लगने पर करें ये उपाय

अगेती झुलसा रोग के संक्रमण से पौधे की पत्तियों पर भूरे रंग का धब्बा बन जाता है. इस धब्बे का आकार गोल और अंगूठी जैसा लगता है. इन धब्बों के कारण पत्तियां नकारात्मक रूप से प्रभावित होती हैं. वहीं, इस रोग से उत्पादन पर 70 फीसदी असर पड़ता है. इस रोग से बचने के लिए किसानों को खेत को साफ-सुथरा रखना चाहिए. किसान मैंकोजेब 75 प्रतिशत की 2 ग्राम मात्रा या कार्बेन्डाजिम और मैन्कोजेब को मिलाकर उसकी कुल 2 ग्राम मात्रा को एक लीटर पानी में घोलकर छिड़काव कर सकते हैं.

Advertisement

इन कीटों से भी होता है आलू को नुकसान

आलू की फसल में झुलसा रोग से ही नहीं बल्कि माहू और थ्रिप्स कीट से भी खतरा रहता है. ऐसे में कृषि किसानों को रोज अपनी फसलों का निरीक्षण करना चाहिए. थ्रिप्स और माहू के कीट पत्तियों के निचले भाग में चिपके रहते हैं. निरीक्षण करने में इस तरह के अगर कीट दिखाई दें तो उन्हें एमीदाक्लोपीईड की 3 ml  को प्रति लीटर में मिलाकर छिड़काव करना चाहिए. जिससे यह बीमारी पूरी तरीके से नियंत्रित हो जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement