scorecardresearch
 

अब फेस ऑथेंटिकेशन से करें पीएम किसान योजना की e-KYC, सरकार के इस ऐप की लें मदद

सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस पीएम किसान योजना का ऐप लॉन्च किया था. किसान इस फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैन के जरिए ई-केवाईसी पूरा कर सकता हैं.

Advertisement
X
PM Kisan Yojana
PM Kisan Yojana

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. ये राशि दो-दो हजार रुपये करके किसानों के खाते में हर 4 महीने के अंतराल पर 3 किस्तो में भेजी जाती है. फिलहाल, इस योजना की 15 किस्तें दी जा चुकी हैं. 16वीं किस्त के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरुआत हो गई है. 

घर बैठे ई-केवाईसी और भू-सत्यापन

सरकार ने फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से लैस 'पीएम किसान ऐप' लॉन्च किया था. किसान इस फेस ऑथेंटिकेशन फीचर का उपयोग करके घर बैठे आसानी से बिना ओटीपी या फिंगरप्रिंट के ही फेस स्कैन के जरिए ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. सरकार का कहना है कि इस ऐप के जरिए किसानों के सभी डेटा सरकार के पास उपलब्ध होंगे. जिसके चलते उन्हें किसी भी तरह का लाभ किसानों को देने में कोई परेशानी नहीं होगी. सरकार का कहना है कि इस नए फीचर वाले मोबाइल ऐप से पीएम किसान स्कीम के फर्जीवाड़े को रोकने में आसानी होगी. 

ऐप में मिलेंगी ये सुविधाएं

नए ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप किसानों को पीएम किसान खातों से संबंधित बहुत-सी महत्वपूर्ण जानकारी भी देगा. इसमें Know your status माड्यूल उपयोग करके किसान लैंड सीडिंग, आधार को बैंक खातों से जोड़ने और ई-केवाईसी का स्टेटस जान सकते हैं. कृषि विभाग लाभार्थियों के लिए उनके दरवाजे पर आधार से जुड़े बैंक खाते खोलने के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधा भी ऐप पर दे रहा है.

Advertisement

किसान यहां करें संपर्क?

अगर सब कुछ सही होने के बाद भी पीएम किसान योजना की राशि आपके खाते में नहीं पहुंची है तो सबसे पहले आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर संपर्क कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं. यहां भी आपके हर समस्या का समाधान किया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement