scorecardresearch
 

चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कैसे आवेदन करें किसान

मध्य प्रदेश सरकार मसूर के लिए 37 जिलों में और सरसों की खरीद के लिए प्रदेश के 40 जिलों में रजिस्ट्रेशन का मौका दे रही है. चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 10 मार्च तय की गई है. आइए जानते हैं कैसे आवेदन कर सकते हैं किसान.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी है. राज्य सरकार ने चना, मसूर और सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, मसूर के लिए 37 जिलों में और सरसों की खरीद के लिए प्रदेश के 40 जिलों में रजिस्ट्रेशन होगा. मध्य प्रदेश के किसान 10 मार्च, 2024 तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 

सरसों की खरीद इन जिलों में
सरसों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन भिंड, मुरैना, श्योपुर कला, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, सागर, दमोह, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, डिण्डोरी, मण्डला, सिवनी, छिंदवाडा, बालाघाट, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, देवास, आगर, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, और हरदा में किया जाएगा.

इन जिलों में होगी मसूर की खरीद
मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, चने की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन सभी जिलों में किया जाएगा. जबकि मसूर की फसल के लिए राज्य के 37 जिलों में आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. 37 जिलों में भिंड, दतिया, शिवपुरी, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, मंडला, डिण्डोरी जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, कटनी, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, मंदसौर, आगर, शाजापुर, रतलाम, नीमच और धार शामिल है.

Advertisement

जानें रजिस्ट्रेशन का सही तरीका
किसान ई-उपार्जन पोर्टल www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर अपनी फसलों का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. साथ ही, किसान खुद के मोबाइल नंबर, ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत या तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केंद्रों, सहकारी समितियों, एफपीओ और 50 रुपये चार्ज के साथ एमपी कियोस्क और कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर लोक सेवा केंद्रों में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement