scorecardresearch
 

Subsidy News: ट्रैक्टर खरीदने पर इस राज्य में 50 फीसदी सब्सिडी, किसानों को करना होगा ये काम

Government Scheme: हरियाणा सरकार प्रदेश में अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टरों पर 3 लाख रुपये तक अनुदान दे रही है. अनुदान पाने के लिए saralharyana.gov.in पर 10 जनवरी, 2023 तक आवेदन करना था. हरियाणा सरकार 55 तरह के कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दे रही है.

Advertisement
X
Subsidy on tractor
Subsidy on tractor

हरियाणा सरकार किसानों को कृषि मशीनरी खरीदने के लिए आर्थिक तौर पर मदद करती है. इसी कड़ी में खट्टर सरकार (Haryana Govegnment) किसानों को ट्रैक्टर खरीदने के लिए 50 प्रतिशत तक अनुदान दे रही है. अब हरियाणा सरकार ने इसपर एक नया निर्देश जारी किया है. सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, किसान 20 जनवरी तक ड्रा रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर दें. ऐसा नहीं करने पर किसान अनुदानित कीमत पर ट्रैक्टर पाने से वंचित रह जाएंगे.

3 लाख रुपये तक का अनुदान

हरियाणा सरकार प्रदेश में अनुसूचित जाति के किसानों को ट्रैक्टरों पर 3 लाख रुपये तक अनुदान दे रही है. अनुदान पाने के लिए saralharyana.gov.in पर 10 जनवरी, 2023 तक आवेदन करना था. हरियाणा सरकार 55 तरह के कृषि यंत्रों पर भी अनुदान दे रही है.

55 तरह के कृषि यंत्रों पर भी अनुदान

फार्म मशीनरी बैंक योजना तहत भी मिलता है कृषि यंत्रों पर अनुदान

Advertisement

केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका लाभ उठा कर किसान अपनी स्थिति बेहतर कर सकते हैं. ऐसी ही एक योजना फार्म मशीनरी बैंक (https://agrimachinery.nic.in/) केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही है. जिसके तहत किसानों कों 80 प्रतिशत तक की सब्सिडी पर कृषि यंत्र दिए जाते हैं.

फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत उत्तर प्रदेश में पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, सब मास्टर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम.बी. पलाऊ, सुपर सीडर, बेलर, सुपर स्ट्रा, मैनेजमेंट सिस्टम, जरो टिल सीड कम फर्टीड्रिल, हैप्पी सीडर, स्ट्रा रेक, क्रांप रीपर व रीपर कंबाडर सहित खेती में उपयोग होने वाले कई अन्य कृषि यंत्रों को भी सब्सिडी पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement