रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच तनाव अपने चरम पर है, क्योंकि रूस ने अमेरिका पर अपनी सीमा के पास विनाशकारी हाइपरसोनिक मिसाइलें तैनात करने का आरोप लगाया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि 'डार्क ईगल' नामक ये मिसाइलें मिनटों में रूसी ठिकानों को निशाना बना सकती हैं, जिसे मॉस्को पर सीधे हमले की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. उधर यूक्रेन भी लगातार रूस के अंदरूनी इलाकों में मौजूद तेल रिफाइनरियों को ड्रोन से निशाना बना रहा है, जिससे रूस की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंच रही है.