ज़ेलेंस्की संग मुलाकात से ठीक पहले ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से दो घंटे लंबी बातचीत करके सबको चौंका दिया. ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'मैंने अभी-अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फ़ोन पर बातचीत की है और यह बहुत अच्छी रही.' इस बातचीत के बाद संकेत मिले हैं कि अमेरिका अब यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने से पीछे हट सकता है, जिसे लेकर ज़ेलेंस्की अमेरिका आए थे.