राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खुद को शांति दूत बताते हैं और नोबेल शांति पुरस्कार के हकदार होने का दावा करते हैं. इसी महीने की 15 तारीख को अलास्का में राष्ट्रपति ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात हुई थी. पश्चिमी मीडिया ने इसे यूक्रेन युद्ध रुकवाने की चर्चा बताया था. हालांकि, रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुलाकात में रूस के साथ ऊर्जा समझौतों पर भी चर्चा हुई थी. अमेरिका रूस से कच्चा तेल और नेचुरल गैस खरीदने के लिए सौदा करना चाहता था और रूस पर लगी कई पाबंदियों को हटाने को भी तैयार था.