आज दक्षिण कोरिया के भूसान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच लगभग 6 साल बाद अहम मुलाकात हुई. इस बैठक में व्यापार युद्ध, टैरिफ, यूक्रेन संकट और फेंटानिल की तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर करीब एक घंटा 40 मिनट तक चर्चा हुई. पत्रकारों से बातचीत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बैठक को अपनी उम्मीद से बेहतर बताते हुए कहा, 'मैं इसका आकलन (1 से 10 के पैमाने पर) 12 नंबर पर करूँगा'.