लंदन में ब्रिटेन के इतिहास का सबसे बड़ा एंटी-इमिग्रेशन प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों ने आवाज उठाई कि वो अपना देश वापस चाहते हैं और अवैध प्रवास को रोकना देश के लिए जरूरी है. ये प्रदर्शन देखते ही देखते हिंसक हो गया. पुलिस ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दौरान कई पुलिस अधिकारियों पर हमले किए गए.