थाईलैंड और कंबोडिया के बीच जारी संघर्ष में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. दोनों देशों ने सीमावर्ती इलाकों में करीब 500 स्कूलों को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है. इनमें से 488 स्कूल कंबोडिया की तरफ बंद किए गए हैं. कंबोडिया ने पहले ही कई इलाकों में मार्शल लॉ का ऐलान कर दिया था. यह विवाद मुख्य रूप से प्रिय विहार शिव मंदिर के इलाके को लेकर है, जो 1962 में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस द्वारा कंबोडिया को दिया गया था.