पुतिन ने पोलैंड और रोमानिया पर हमला करके महायुद्ध का बिगुल बजा दिया है. पुतिन के बारूदी इरादों से निपटने के लिए नाटो ने युद्ध की रिहर्सल शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि पोलैंड में नाटो सैनिकों की तैनाती के बाद अब यूक्रेन में भी नाटो सेना तैनात की जाएगी. ट्रंप ने युद्ध विराम की संभावना को बहुत कम या ना के बराबर बताया है. यूरोपीय यूनियन ने ऐलान किया है कि "जब तक रूस पूरी तरह से बर्बाद नहीं होगा तब तक युद्ध नहीं रुकेगा."