scorecardresearch
 
Advertisement

खेरसन: खाना...स्नो बूट्स, बंकर से मिले रूसी सैनिकों के सामान, देखें मौसमी सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

खेरसन: खाना...स्नो बूट्स, बंकर से मिले रूसी सैनिकों के सामान, देखें मौसमी सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

50 दिन के युद्ध ने यूक्रेन को तबाह कर दिया है. शहर खंडहर में तब्दील हो चुके है और लोग अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रह गये हैं और युद्ध ने यूक्रेन की अर्थव्यवस्था की कमर भी तोड़ दी है. वर्ल्ड बैंक का अनुमान है कि जंग की वजह से यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को 45 प्रतिशत से ज्यादा का नुकसान हुआ. आजतक संवाददाता मौसमी सिंह पहुंची यूक्रेन के खेरसन शहर में जिसपर रूस ने कब्जा किया था, लेकिन अब रूस की सेना ने वहां से पलायन कर लिया है. वीडियो में देखें रूसी बंकरों में बिखरे सैनिकों के सामान और किस तैयारी के साथ वहां रुके थे.

The 50-day war has devastated Ukraine. The city has turned into ruins and people have become refugees in their own country. See in the video the belongings of soldiers scattered in Russian bunkers and with what preparation they stayed there.

Advertisement
Advertisement