रूस-यूक्रेन युद्ध नाटो देशों तक फैलने की आशंका पैदा कर रहा है, यूक्रेन ने रूस की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी पर दो बार हमला किया है. सेंट पीटर्सबर्ग के पास एक बड़े रेल हादसे का भी दावा किया गया, जिससे 10 घंटे तक ट्रेनें ठप रहीं. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है. रूसी अधिकारियों के अनुसार, यूक्रेन ने 45 दिनों में 12 रूसी तेल रिफाइनरियों पर 17 हमले कर 42% कच्चे तेल का शोधन प्रभावित किया है.