रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है, जिसके चलते नाटो देश अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. पोलैंड 2026 तक हाउइजर तोपों का उत्पादन पांच गुना बढ़ाने की योजना बना रहा है ताकि विदेशी गोला बारूद आपूर्तिकर्ताओं पर उसकी निर्भरता कम हो सके। क्या इस बात का डर है कि रूस की सेना आगे बढ़ सकती है और उसे रोकने के लिए नाटो देश बारूदी सुरंगें लगा रहे हैं?