प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अमेरिका जा सकते हैं. इस दौरान उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति से द्विपक्षीय बातचीत होने की संभावना है. 23 सितंबर से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा का सत्र शुरू हो रहा है, जिसे प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी वहां डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी मिल सकते हैं.