प्रधानमंत्री मोदी अब से कुछ देर में जापान के लिए रवाना हो रहे हैं. इसके बाद वे चीन में 31 अगस्त और 1 सितंबर को होने वाले एससीओ समिट में शामिल होंगे. एससीओ समिट से पहले प्रधानमंत्री मोदी का जापान जाना कई मायनों में अहम माना जा रहा है. साल 1951 से जापान अमेरिका का रणनीतिक साझेदार रहा है, लेकिन टैरिफ के मुद्दे पर भारत की तरह अमेरिका और जापान के रिश्तों में भी तनाव आया है.