scorecardresearch
 
Advertisement

पाकिस्तान की UN में 'भीख' वाली स्पीच, डिप्टी PM ने मांगा ग्रांट, देखें

पाकिस्तान की UN में 'भीख' वाली स्पीच, डिप्टी PM ने मांगा ग्रांट, देखें

संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने दुनिया से 'ग्रांट' की मांग की है. उन्होंने कहा कि विकासशील देशों को सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने के लिए रियायती और अनुदान-आधारित संसाधनों तक पहुंच बढ़ाने, सार्थक ऋण राहत और जलवायु वित्त में वृद्धि की आवश्यकता है. पाकिस्तान पर 130 बिलियन डॉलर से अधिक का कर्ज है, और वह इस पैसे को वापस नहीं लौटा सकता.

Advertisement
Advertisement