ईरान की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को जान से मारने की धमकी दी गई है. ईरान के सुप्रीम लीडर के सलाहकार ने कहा है कि एक ड्रोन से ट्रंप की हत्या उनके घर के अंदर की जा सकती है. ट्रंप ने इस धमकी को गंभीरता से लिया है. यह धमकी सिर्फ हवा हवाई नहीं है, बल्कि ट्रंप को मारने के लिए ईरान ने क्राउड फंडिंग भी शुरू कर दी है.