ईरान के रक्षा मंत्री ने कहा कि उसे रूस का पूरा समर्थन मिला है, खासकर कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले के बाद. रूस ने इजरायल और ईरान दोनों से सीधे बात की है, जिससे सीजफायर की उम्मीद जगी है. ईरान के मंत्री ने कहा है कि 'हम थोपी हुई शांति बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे'.