scorecardresearch
 
Advertisement

इजरायल के हमले से तेहरान में लगातार धमाके, ईरान ने भी मचाई तबाही

इजरायल के हमले से तेहरान में लगातार धमाके, ईरान ने भी मचाई तबाही

ईरान ने ऑपरेशन प्रॉमिस ऑफ ट्रुथ 3 के तहत इजरायल के सैन्य ठिकानों और पावर स्टेशनों पर इक्कीसवां हमला किया, जिसमें ड्रोन और कद्र, फतह-1 जैसी बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. इस हमले में इजरायल की वायु रक्षा ढाल को भेद दिया गया और दक्षिण इजराइल के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गई. जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने तेहरान की इवन जेल के प्रवेश द्वार पर हमला किया, जिसे राजनैतिक दमन का प्रतीक माना जाता है, और तेहरान व करस शहर में भी बड़े विस्फोटों की खबरें सामने आईं, जो जंग के लगातार फैलने का संकेत है.

Advertisement
Advertisement