अमेरिका के राष्ट्रपति ने आतंकी संगठन हमास को चेतावनी दी है कि वह सप्ताहांत तक उनकी बात मान ले, अन्यथा एक बड़ा अभियान शुरू होगा. हालांकि, हमास ने मिस्र के शर्म अल-शेख में चल रही बातचीत में एक नई चाल चली है. हमास ने इजराइल की जेलों में बंद अपने छह बड़े आतंकी कमांडरों की रिहाई की मांग की है. इनमें फतह के अल-अक्सा ब्रिगेड का संस्थापक मारवान बरघोती और मंत्री रेहाबम देवी की हत्या का मास्टरमाइंड अहमद सदात शामिल हैं. हमास 48 इजराइली बंधकों, जिनमें से 20 से 25 जीवित बताए जा रहे हैं, की रिहाई के बदले इन आतंकियों को छुड़ाना चाहता है.