देश के साथ-साथ विदेशों में भी बारिश और बाढ़ से तबाही का मंजर है. चीन के बीजिंग शहर में बाढ़ का कहर साफ दिखाई दे रहा है, जहाँ 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और हजारों लोग प्रभावित हुए हैं. सड़कें टूट गई हैं, घर और मकान गिरे हैं, और पूरे शहर में अफरा-तफरी है. रेस्क्यू के लिए जेसीबी मशीनों का सहारा लिया जा रहा है, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.