अमेरिका ने वैश्विक कॉपर बाजार में हलचल पैदा कर दी है. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कॉपर आयात पर 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. यह निर्णय 1 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. इसके साथ ही, ब्राजील से आने वाले सभी सामानों पर शुल्क पांच गुना बढ़ाकर 50% कर दिया गया है, जो पहले 10% था. ट्रंप ने ब्राजील पर अमेरिकी सोशल मीडिया को सेंसर करने, फ्री स्पीच और फ्री इलेक्शन पर हमला करने और पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो के खिलाफ चल रहे ट्रायल को 'विच हंट' बताने का आरोप लगाया है.