scorecardresearch
 
Advertisement

बांग्लादेश के ढाका में जहां हुई ह‍िंदू युवक दीपू दास की न‍िर्मम हत्या, वहां से आजतक की र‍िपोर्ट

बांग्लादेश के ढाका में जहां हुई ह‍िंदू युवक दीपू दास की न‍िर्मम हत्या, वहां से आजतक की र‍िपोर्ट

बांग्लादेश में छात्र नेता उस्मान हादी की हत्या के बाद ढाका सहित कई शहरों में तनाव और हिंसा पसरी हुई है. हादी की मौत के बाद भी कई जगहों पर बर्बादी की तस्वीरें देखी जा रही हैं. साथ ही हिंदू युवक दीपू दास की हत्या के कारण माहौल और अधिक तनावपूर्ण हो गया है. देखें खास रिपोर्ट, जो इस पूरे घटनाक्रम को गहराई से समझने में मदद करती है.

Advertisement
Advertisement